छत्तीसगढ़

रायपुर में सातवां प्लेटफार्म बनाने की तैयारी…रेलवे प्रशासन बोर्ड को भेजा प्रपोजल…

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म बनाया जाएगा। रेलवे प्रशासन इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रपोजल बनाकर भेजा है। यह प्लेटफार्म गुढिय़ारी की तरफ बनाया जाएगा। इसके बनने से यह रायपुर का सातवां प्लेटफार्म हो जाएगा। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया है।

रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं। यहां से एक दिन में करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं। गुढिय़ारी की तरफ से रायपुर रेलवे स्टेशन आने वालों को ट्रेन पकडऩे के लिए वर्तमान में चक्कर लगाकर प्लेटफार्म क्रमांक एक तक आना पड़ता है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

स्टेशन पर दिनोंदिन यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। औसतन चार मिनट के अंदर एक ट्रेन गुजरती है। प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है। प्लेटफार्म की संख्या कम होने की वजह से ट्रेनों को कभी-कभी आउटर में भी रोकना पड़ता है। प्लेटफार्म क्रमांक सात का निर्माण होने से आउटर में ट्रेनों के खड़ी होने की समस्या खत्म हो जाएगी।

गुढिय़ारी की तरफ रामनगर, कोटा, कबीर नगर, श्री नगर, शिवानंद नगर आदि इलाकों में लाखों लोग निवासरत हैं। इन क्षेत्रों में रहवासियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस दबाव को देखते हुए रेलवे ने गुढिय़ारी की तरफ प्लेटफार्म क्रमांक सात बनाने का फैसला लिया है। प्लेटफार्म क्रमांक सात के बन जाने से अन्य प्लेटफार्मों पर दबाब कम होगा।

यह भी देखे : एसईसीएल कोयला खदान में हादसा…अंडर ग्राउंड माइंस धसकने से 2 की मौत…4 घायल… 

Back to top button
close