
कवर्धा: कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जिले के 112 के अधिकारी जवानों को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाता है, साथ ही कोविड-19 करोना महामारी के बढ़ते संक्रमण का विशेष ध्यान रखते हुए स्वयं सुरक्षित रह कर आम जनों,असहाय, दुर्घटनाग्रस्त, व्यक्ति, या वाहन चालकों अन्य किसी जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तैयार रहने, तथा रायपुर डायल 112 कार्यालय से इवेंट प्राप्त होते ही जल्द से जल्द कॉलर से संपर्क कर उचित संभव मदद करने कहा गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक -20/05/2021 को रात्रि 11:48 बजे रायपुर डायल 112 कार्यालय ष्ट.4 से सूचना थाना कुंण्डा के डायल 112 पेंथर वन को प्राप्त हुआ, कि थाना कुंण्डा क्षेत्र के ग्राम पेंड्रीकला की श्रीमती जानकी बंजारे, पति विजय कुमार बंजारे उम्र 21 वर्ष को प्रसव पीड़ा हो रही है, तथा आसपास रात्रि का समय होने से किसी आवश्यक वाहन का ना होना बताया गया है।
जिस पर कुंण्डा के डायल 112 पेंथर वन के जवानों द्वारा बिना विलंब किए तत्काल कॉलर से संपर्क कर महज 5 मिनट के अंदर कॉलर के बताए पता ग्राम पेंड्रीकला पहुंच कर, तत्काल प्रसव पीड़ा से तड़प रही श्रीमती जानकी बंजारे पति विजय बंजारे एवं ग्राम मितानिन सुरुचि चंद्रवंशी व परिजन को 112 के वाहन में बिठाकर उप स्वास्थ्य केंद्र अखरा में भर्ती कराया गया।
परिजनों के द्वारा संक्रमण के दौर में आम जनों की सेवा के लिए डायल 112 के जवानों के कार्यों की सराहना की गई। उक्त कार्य में कुंण्डा के डायल 112 पेंथर वन से आरक्षक क्रमांक 644 आलोक तिवारी, चालक-984 सनत मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा