अवैध खनिज परिवहनकर्ताओं के खिलाफ खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 23 वाहन जब्त

बलौदाबाजार। अवैध खनिज परिवहनकर्ताओं के खिलाफ खनिज विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। विभाग ने यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर करते हुए खनिज के अवैध परिवहन में संलग्र 23 वाहनों को जब्त कर लिया है।
कलेक्टर जेपीपाठक ने जिले में हो रहे अवैध खनिज परिवहन के रोकथाम के लिए खनिज विभाग को आवश्यक निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में आज खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते पाए गए 23 गाडिय़ों को जब्त कर कार्रवाई की गई। जिन गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई उसमें 7 हाईवा और 16 ट्रैक्टर शामिल है। इन जब्त गाडिय़ों से 1 लाख 84 हजार रूपए अर्थदंड प्रस्तावित किया गया। इसी तरह ग्राम सिरियाडीह में 215 घन मीटर अवैध रेत भंडारण पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें : महिला T20 कप्तान हरमनप्रीत की नौकरी, नहीं मिला ग्रेजुएशन की डिग्री का रजिस्ट्रेशन नंबर