छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रधानमंत्री आज अंबिकापुर में करेंगे सभा को सम्बोधित… सरगुजा संभाग की 14 सीटों के लिए मांगेंगे VOTE…

रायपुर। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

सरगुजा सहित संभाग की 14 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होना है। एसपीजी ने गांधी स्टेडियम में हेलीपैड बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 14 आईपीएस सहित 40 अधिकारी व बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है।

शुक्रवार को बनारस से मोदी 10.25 बजे हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे और 11.50 बजे गांधी स्टेडियम में हेलीपैड में उतरेंगे। मोदी यहां से बाई रोड सभा के लिए पीजी कॉलेज ग्राउंड रवाना होंगे जहां 12 बजे से पौने एक बजे तक सभा है।



प्रधानमंत्री के अलावा सभा में भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन भी शामिल होंगे। कॉलेज ग्राउंड में सभा के लिए व्यापक तैयारी की गई है। सभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ डीजीपी एएन उपाध्याय हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर पहुंचे थे। इधर प्रशासन ने मोदी का सभा के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। इनमें एसडीएम और तहसीलदार शामिल हैं।

भारी वाहनोंं का शहर में प्रवेश बंद

मोदी की सभा के लिए सुबह नौ बजे से ही भारी गाडिय़ों का शहर में प्रवेश बंद कर दिया गया है। बाहर से आने वाले ट्रक सहित बड़े वाहन शहर से बाहर ही रोक दिए गए हैं। रामानुजगंज मार्ग से आने वाले बड़े वाहन ककना ओर बरियों में रोके जा रहे हैं।

बाकी गाडिय़ां शहर में रामानुजगंज चौक होते हुए चांदनी चौक से बस स्टैंड की ओर जा रही हैं। मनेंद्रगढ़ रोड से आने वाले वाहन कन्या परिसर मार्ग में डायवर्ट किए जा रहे हैं। इसी तरह से बनारस रोड से आने वाले वाहन साई मंदिर मार्ग से होकर बनारस रोड में निकलेंगे जो कन्या परिसर मार्ग में निकलेंगे। इसी तरह से रायगढ़ और प्रतापपुर रोड से आने वाले वाहनों को भी डायवर्ट कर दिया गया।

यह भी देखें : चुनाव खर्च का हिसाब नहीं देने वाले कोरिया के 12 प्रत्याशियों को नोटिस… 

Back to top button
close