छत्तीसगढ़स्लाइडर

हाथियों का झुण्ड पहुंचा भटगांव…दहशत में ग्रामीण…

कोरबा। वनमंडल कोरबा के बालको नगर परिक्षेत्र में हाथियों की समस्या बनी हुई है। कल 11 हाथियों का झुंड जहां बेला व दोंदरों के जंगल में पहुंच गया था, वह आज भटगांव की ओर निकल गया है।



हाथियों के झुंड को आज सुबह भटगांव के आसपास विचरण करते हुए देखा गया और इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों को खदेड़ा। वन विभाग द्वारा खदेड़े जाने पर यह झुंड जंगल में जाकर कहीं छिप गया।


WP-GROUP

हाथियों ने फिलहाल यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन हाथियों द्वारा उत्पात मचाए जाने की संभावना को देखते हुए वन विभाग का अमला सतर्क हो गया और हाथियों की लगातार निगरानी में जुटा हुआ है।

यह भी देखें : 

रायपुर: चीन में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटी छत्तीसगढ़ की बेटी प्रियंका बिस्सा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मुलाकात…अनुभव की साझा…

Back to top button
close