चलते-चलते रूट से ‘गायब’ ट्रेन पटरी पर लौटी कि नहीं…पढि़ए पूरी खबर

भारतीय टे्रनों की लेटलतीफी और यदा-कदा प्लेटफार्म छोडऩे की खबरें अक्सर सुनाई देती है। पर क्या आपने किसी ट्रेन को पटरी से गायब होते सुना है। नहीं ना, लेकिन कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है, जब प्लेटफार्म छोडऩे के डेढ़ घंटे बाद तक ट्रेन का पता ही नहीं चल पाया और जब पता चला तो अफसरों के होश उड़ गए।
दरअसल ये मामला है अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ ट्रेन का। जो चलते-चलते अचानक लापता हो गई। हुआ यूं कि ट्रेन को मुरादाबाद की ओर जाना था, लेकिन वह अलीगढ़ के रूट पर चल पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद जब गलत रास्ते का आभास हुआ तो ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतसर सहरसा गरीब रथ दिल्ली से दोपहर में रवाना हुई और डेढ़ बजे गाजियाबाद स्टेशन से होकर गुजरी. यहां से ट्रेन को मुरादाबाद रूट पर रवाना होना था, लेकिन ट्रेन अलीगढ़ रूट पर चली गई. हालांकि, समय रहते ड्राइवर ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. आनन-फानन में रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को वापस गाजियाबाद स्टेशन पर लाया गया। बाद में ट्रेन को सही रूट पर रवाना किया गया।