
मुंबई। हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने जाने माने फिल्म अभिनेता जितेंद्र के खि़लाफ़ यौन उत्पीडऩ के एक मामले में मिली शिकायत के बाद एफईआर दजऱ् की है। पीडि़त महिला ने आरोप लगाया है कि 1971 में एक होटल के रूम में उनके साथ जितेंद्र ने गलत हरकत की। पुलिस में बुधवार को मिली शिकायत के मुताबिक ये घटना 47 साल पहले की है जब पीडि़ता 18 साल की थी और जितेंद्र 28 साल के। जितेंद्र को अपना कजिन बताने का दावा करने वाली महिला के मुताबिक जितेंद्र उस समय उनके दिल्ली स्थित घर पर आये और उन्हें शिमला में अपनी फिल्म की शूटिंग सेट पर ले गए। महिला के परिवार वालों ने घनिष्टता के चलते उन्हें जाने की इज़ाजत दे दी लेकिन वहां होटल ले जाकर नशे की हालत में जितेंद्र ने यौन शोषण किया। इस बीच जितेंद्र के वकील रिजवान सिद्दीकी ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज़ करते हुए उसे बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा है कि करीब 50 साल पुराने इस तरह के बेबुनियाद और बकवास आरोपों को कोई भी कानून एंटरटेन नहीं करता। क़ानून के तहत भी कोई भी शिकायत तीन साल के भीतर करनी होती है ताकि उसकी अच्छी तरह से जांच हो।