छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : शराब दुकानों में भीड़ नहीं लगाने के निर्देश…लाइन में लगकर ही लेना होगा…

धमतरी। प्रदेश सरकार द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आबकारी अमले को दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत मदिरा दुकानों में भीड़ एकत्र नहीं होने देने और मदिरा उपभोक्ताओं द्वारा दुकान में कतार में लगाकर ही मदिरा का क्रय करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।



किसी भी स्थिति में मदिरा दुकान/काउंटर में भीड़ एकत्र नहीं होने देने कहा गया है। जिला आबकारी अधिकारी द्वारा सभी मदिरा दुकानों के कर्मियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि मदिरा दुकानों में मदिरा विक्रय करने के पूर्व तथा विक्रय बंद होने के बाद पूरे दुकान को स्वच्छ किया जाए।
WP-GROUP

सभी मदिरा दुकानों में साफ-सफाई किए जाने के लिए मुख्य विक्रयकर्ता/विक्रयकर्ता/मल्टीपर्पस वर्कर/गार्ड को आवश्यक निर्देश देने कहा गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़: शासन के आदेश की उड़ाई जा रही धज्जी…इस स्कूल में छोटे बच्चों की ली जा रही थी परीक्षा…जिला शिक्षा अधिकारी को मिली खबर तो…

Back to top button
close