देश -विदेश
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई आज से

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई गुरुवार से शुरु होगी। अदालत इस मामले में रोजाना सुनवाई कर सकता है। यह विवाद करीब 164 साल पुराना है। सुप्रीम कोर्ट केस से जुड़े अलग-अलग भाषाओं के ट्रांसलेट किए गए 9 हजार पन्नों को देखेगा। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली बेंच मामले की नियमित सुनवाई करेगी। विवादित ढांचा ढहाए जाने के 25 साल भी पूरे हो गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की स्पेशल बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। जिसमें चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा बेंच में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नजीर हैं।