देश -विदेशस्लाइडर

कोरना वायरस का खतरा सिद्व विनायक पर…ट्रस्ट का फैसला बंद रहेगा मंदिर…

मुंबई। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश के अबतक 15 राज्यों में कुल 119 केस सामने आ चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया हैं।



वहीं रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एक साथ किया और साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया हैं। दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में अभी मौत का आंकड़ा दो है।


WP-GROUP

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में स्थित अलग नजर आ रही हैं। जिसके चलते सिद्ध विनायक मंदिर के लिए अहम फैसला लिया गया है। सिद्ध विनायक ट्रस्ट ने आज शाम 7 बजे से मंदिर को बंद करने का फैसला किया है। अगले फैसले तक मंदिर को बंद रखने का फैसला किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: राज्य गीत अरपा पैरी के धार…के प्रचार-प्रसार के लिए अनोखा प्रयास…उकेरे गए कोसा-सिल्क साडिय़ों के साथ स्टोल में…प्रतीक चिन्ह के रूप में किया जाएगा भेंट…

Back to top button
close