
रायपुर। बस्तर में नक्सलियों का उत्पात कम नहीं हो रहा है। नक्सलियों ने फिर एक बार आइईडी ब्लास्ट किया है। नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए आइईडी ब्लास्ट किया। आईईडी का चपेट में आने से बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है।
ब्लास्ट के बाद नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ भी हुई है, जिसमें कई नक्सलियों को गोली लगने की भी खबर है। वहीं मौके से 3 आइईडी भी बरामद की गई है। मामला जिले के अतिसंवेदनशील परतापुर थानाक्षेत्र का है। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की मामले की पुष्टि की है।
यह भी देखें :