क्राइमछत्तीसगढ़

गार्ड की बहादुरी से लुटेरे नहीं लूट पाए पांच लाख, गोली चलाई और भाग निकले

रायपुर। सिलतरा इलाके में कंपनी के भीतर घुसकर हथियार बंद युवकों ने कंपनी के मालिक से पांच लाख रुपए लूट लिए। लुटेरे सीधे फैक्ट्री के भीतर घुसे और रिवाल्वर निकालकर सबको धमकाने लगे। उन्होंने कंपनी के मालिक से बंदूक की नोंक पर धमकाया। फैक्ट्री में हो रही अफरा-तफरी के बीच जब गार्ड मौके पर पहुँचा तो युवकों ने उसे भी डराने की कोशिश की, लेकिन गार्ड ने मुकाबला किया और उन्हें पकडऩे की कोशिश की। इसी बीच एक आरोपी ने गार्ड पर फायर कर दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि गार्ड को गोली लगी और उसकी हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक गार्ड के बीच बचाव करने की वजह से युवक पैसा ले जाने में सफल नहीं हो सके और उन्हें मजबूरी में भागना पड़ा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई है।

Back to top button