Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

100 की स्पीड में दौड़ रही स्कॉर्पियो ने कांस्टेबल को टक्कर मारकर हवा में उछाला

जोधपुर. जिले के डांगियावास थाना इलाके में 100 की स्पीड से स्कॉर्पियो दौड़ा रहे एक शख्स ने उसे रोकने के लिये आगे आये पुलिस कांस्टेबल (Police constable) को टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया. वारदात में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. गाड़ी की तलाश में जोधपुर जिलेभर में (Jodhpur News) नाकाबंदी करवाई गई है. लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.



डांगियवास पुलिस थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि जोधपुर-जयपुर मार्ग पर सोमवार को पुलिस की इंटरसेप्टर तैनात थी. इसी दौरान 100 की स्पीड से सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी जोधपुर से बिलाड़ा की तरफ जाती हुई दिखाई दी. इंटरसेप्टर पर तैनात कांस्टेबल अजीत सिंह ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने गाड़ी की स्पीड को और बढ़ा दिया. बाद में उसने कांस्टेबल अजीत सिंह जोरदार टक्कर मारकर उसे हवा में उछाल दिया. यह देखकर इंटरसेप्टर पर लगे अन्य कांस्टेबल और अधिकारी दौड़े, उन्होंने अजीत सिंह को संभाला. घटना में अजीत सिंह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. उसे तत्काल एम्बुलेंस को बुलाकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा गया.

कोटा के इमरान के नाम पर है गाड़ी
थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर पता चला है कि यह गाड़ी कोटा के बूंदी रोड स्थित खुडाई के इमरान नाम के शख्स की है. इसका रजिस्ट्रेशन उसके नाम से है. अब उसने यह गाड़ी आगे बेची है या चोरी हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है. उससे बातचीत के बाद ही स्कॉर्पियो चलाने वाले तक पहुंचा जा सकेगा.

गाड़ी के आगे-पीछे स्टील के गार्ड लगे थे
इस स्कार्पियो के आगे और पीछे स्टील के गार्ड लगा हुये थे. ये गार्ड दुर्घटना में बचाव के लिए लगाए जाते हैं. पुलिस ने इस गाड़ी के अजमेर- नागौर रोड की तरफ भाग जाने का अंदेशा जताया है.

Back to top button
close