वायरल

जूम कॉल के बीच अपने कपड़े उतारकर घर में घूमने लगा शख्स… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO…

कोरोना के कारण जब से लॉकडाउन लगा है तब से ही लोगों को डिजटल तरीके से मीटिंग्स करनी पड़ रही हैं. ऐसे में जूम एप का काफी नाम हो गया है. अधिकतर लोग इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के जरिए अपनी मीटिंग्स करते हैं. मगर कई बार जूम मीटिंग के दौरान लोगों ने ऐसी गलतियां (Zoom Meeting Viral Video) कर दी हैं जो चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसने अपनी मीटिंग के दौरान ही अपने सारे कपड़े (Man undress on zoom call) उतार दिए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग जूम मीटिंग करते नजर आ रहे हैं. तभी अचानक एक शख्स अपने कपड़े (Man Undress in Zoom Meeting Viral Video) उतार देता है और कमरे में टहलने लगता है. मीटिंग में नजर आ रहे अन्य लोग हैरान हो जाते हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो अमेरिका के मियामी बीच चैंबर ऑफ कॉमर्स (Miami Beach Chamber of Commerce) की एक मीटिंग का है.

कपड़े उतारकर कमरें में टहलने लगा शख्स
मीटिंग को फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम किया गया था जिसे अन्य लोग भी इसे देखकर सकें मगर लोगों को मीटिंग में कुछ ऐसा दिख गया कि कुछ ही समय में मीटिंग का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में नजर आ रहा अधेड़ उम्र का शख्स कुछ देर तक मीटिंग में एक्टिव रहता है फिर अचानक ही अपने कपड़े उतार देता है और कमरे में टहलने लगता है. शायद शख्स को ये अंदाजा ही नहीं लगता कि उसने कैमरा बंद ही नहीं किया है. कमरे में बिना कपड़ों को घूमने के बाद शख्स अपनी कुर्सी पर वैसे ही फिर से आकर बैठ जाता है. कॉल के अन्य लोग शख्स को देखकर हैरान हुए जा रहे हैं. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

पहले भी वायरल हुए हैं जूम मीटिंग के अजीबगोरीब वीडियोज
ये पहली बार नहीं है जब जूम मीटिंग के ऐसे वीडियोज (Zoom call videos) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले भी कई हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल हुए थे. एक वीडियो में छोटा बच्चा जूम पर क्लास करता नजर आ रहा है जब अचानक उसकी मां पीछे से बिना कपड़ों के चली आईं. यही नहीं, कुछ वीडियो तो इससे भी ज्यादा आपत्तिजनक रहे हैं जो दिखाते हैं कि जूम मीटिंग में लोगों को कितना ध्यान रखने की जरूरत होती है.

Back to top button
close