Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: रायपुर में प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत…महाराष्ट्र से कोलकाता जाने निकला था…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक के पास बुधवार को एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस के अलावा मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और कोरोना से मौत की आशंका के चलते शव का सैंपल लेकर जांच की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हफीजुल रहमान बताया जा रहा है। मृतक युवक सहित करीब 25 लोग महाराष्ट्र से कोलकाता जाने के लिए निकले थे। राजनांदगांव से ट्रक में करीब 25 लोग आ रहे थे।



ट्रक जैसे ही टाटीबंध चौक के पास पहुंची उसमें सवार हफीजुल को चक्कर आने लगा। तबीयत ज्यादा बिगडऩे से मजदूर को यहां उतारा गया। थोड़ी देर बाद मजदूर की मौत हो गई।

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी गई, जिसके बाद पुलिस के साथ मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची। कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सावधानियां बरतते हुए शव को रखा है तथा उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अभी तक मौत का कारण अज्ञात है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि मृतक की मौत का कारण क्या है।

Back to top button