छत्तीसगढ़वायरल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… अनारक्षित श्रेणी की रेलवे टिकट भी अब मोबाइल पर

रायपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन में आज पेपरलेस टिकटिंग पर जोर दिया गया। इसके लिए बकायदा रेलवे स्टेशन में स्टॉल लगाकर यात्रियों को पेपरलेस टिकटिंग की जानकारी दी जा रही है।




स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत अब रेलवे प्रशासन पेपरलेस टिकटिंग पर जोर दे रहा है। इसके तहत आज रेलवे स्टेशन रायपुर सहित अन्य स्टेशनों में स्टॉल लगाकर यात्रियों को पेपरलेस टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें इस संबंध में पूरी जानकारी देने के लिए बकायदा स्टॉल लगाया गया है। डेमो के तहत रेलवे यात्रियों को बताया जा रहा है कि वे कैसे मोबाइल के द्वारा अनारक्षित श्रेणी की टिकट प्राप्त कर यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छता के लिए रेलवे स्टेशनों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

यह भी देखें : पूर्व सांसद मोहन लाल जैन का निधन 

Back to top button
close