
जगदलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हैदराबाद मार्ग में संचालित सभी बसों में प्रवेश से पूर्व यात्रियों के हाथों की धुलाई साबुन से होगी। कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को इस मार्ग में संचालित सभी बसों में साबुन, सेनेटाईजर, स्टरलीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बस अड्डे में भी हाथ धुलाई के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वीमिंग पुल को भी आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है।
यह भी देखें :