Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

मध्यप्रदेश: कोरोना के चलते कमलनाथ सरकार को लाइफलाइन…आज नहीं होगा फ्लोर टेस्ट…26 मार्च तक विधानसभा स्थगित…

भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर छाया संकट अब कुछ दिनों के लिए टलता हुआ दिख रहा है। सोमवार को फ्लोर टेस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब विधानसभा की कार्रवाई को 26 मार्च तक के लिए टाल दिया गया है। इस प्रकार कमलनाथ सरकार की 10 दिन जीवनरेखा बढ़ गई है।

राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने अभिभाषण में विधायकों से नियम का पालन करने को कहा। बता दें कि कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा देने की बात कही है, जिसके बाद से कमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार है।



मध्य प्रदेश की सियासत ने एक और बड़ी करवट ली है। राज्य में विधानसभा की कार्रवाई को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यानी सोमवार को कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट की परीक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई को कोरोना वायरस के चलते स्थगित किया गया है।

राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने अभिभाषण में कहा कि सभी सदस्यों को शुभकामना के साथ सलाह देना चाहता हूं कि प्रदेश की जो स्थिति है, उसमें अपना दायित्व शांतिपूर्ण तरीके से निभाएं।
WP-GROUP

लालजी टंडन ने जैसे ही अपनी बात पूरी की तो विधानसभा में हंगामा हुआ। तबीयत खराब होने की वजह से राज्यपाल ने अपना पूरा भाषण नहीं पढ़ा, वह सिर्फ अभिभाषण की पहली और आखिरी लाइन ही पढ़ पाए।

यह भी देखें : 

निर्भया केसः आज से चौथे दिन होगी दोषियों को फांसी… इस बार तीन दिन पहले ही तिहाड़ पहुंचेगा जल्लाद पवन…

Back to top button
close