क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: कांग्रेस विधायक के साले पर छात्रा से छेड़छाड़ का जुर्म दर्ज… सरपंच पति पर भी गंभीर आरोप…

जशपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) विनय भगत के साले नीतेश भगत के खिलाफ सिटी कोतवाली में जुर्म दर्ज किया गया है। विधायक के साले पर आरोप है कि उसने कॉलेज की छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था।

मामले में पंचायत में बैठक कर आरोपी को दो थप्पड़ लगाकर माफी मंगवाकर मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। पीड़िता ने सरपंच पति पर 50 हजार रुपये लेकर मामले को दबाने की कोशिश का आरोप भी लगाया है।



बीते 12 मार्च को जशपुर में कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा को आरोपी नीतेश भगत ने बाइक पर लिफ्ट दी। आरोपी को छात्रा पहले से जानती थी। इसलिए वो बाइक पर बैठ गई। आरोपी जशपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक विनय भगत का साला है।

आरोपी छात्रा को घर छोड़ देने की बात कहकर सुनसान जगह पर ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी तरह से छात्रा ने आरोपी के चंगुल से छूटकर अपनी सहेली को मामले की जानकारी दी। तब पीड़िता की सहेली उसे लेकर उसके घर सुरक्षित छोड़कर आई।
WP-GROUP

…तो बैठाई गई पंचायत
घर जाकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर गांव के सरपंच के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। तब सरपंच और उसके पति ने इस मामले में पंचायत में बैठक करने की बात कही। दूसरे दिन पंचायत की बैठक रखी गयी, जिसमे सैकड़ो लोग मौजूद थे।

बैठक में आरोपी की बहन और विधायक विनय भगत की पत्नी भी पहुंची। बैठक में आरोपी को दो थप्पड़ लगाकर माफी मंगवाकर मामले को रफा-दफा करने का फैसला किया गया। विधायक की पत्नी ने अपने आरोपी भाई को बैठक में थप्पड़ लगाए और पीड़िता के पैर छूकर माफी भी मंगवाई।



वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में पीड़िता पंचायत के फैसले से नाराज होकर 14 मार्च को अपने आधा दर्जन मित्रों के साथ सिटी कोतवाली पहुंची और आरोपी नीतेश भगत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सिटी कोतवाली में आरोपी नीतेश भगत के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता के मुताबिक चूंकि मामला हाईप्रोफाइल नेता के रिश्तेदार से जुड़ा था। इसलिए पीड़िता पर लगातार मामले में शिकायत ना करने का दबाव बनाया जा रहा था। पीड़िता अपने मित्रों के साथ शिकायत करने पहुंची तो पीड़िता के परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचकर भी पीड़िता को मामला वापिस लेने का दबाव बनाते नजर आए।

यह भी देखें : 

निर्मला सीतारमण का SBI पर फूटा गुस्सा… कहा- बेरहम बैंक, ऐसे नहीं चलेगा!…

Back to top button