छत्तीसगढ़सियासत

बजट पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट…कहा मोदी सरकार की 2014 की जुमला एक्सप्रेस के बाद…2019 में जुमला बुलेट एक्सप्रेस…

रायपुर। केन्द्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को अपना अंतरिम और अंतिम बजट पेश किया। इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट करते हुए कहा है कि पहले 2014 के जुमलों का हिसाब दो। हर खाते में आने वाले 15 लाख का क्या हुआ।



स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा है कि देश के हर वर्ग की हवा उड़ी हुई है और मोदी सरकार उरी पर अटकी हुई है। मोदी सरकार 2014 की जुमला एक्सप्रेस के बाद अब 2019 में जुमला बुलेट एक्सप्रेस चलाने की तैयारी में है। पिछले पांच साल में कितने स्मार्ट सिटी बनाएं है जो अब 1 लाख डिजिटल गांव बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नौकरी मांगने वाले नौकरी दे रहे हैं लेकिन कहां? जबकि बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा है।

यह भी देखें : बजट पर बोले कौशिक…नए भारत की आशा को साकार करने वाला…सरोज ने कहा सरकार ने संवेदनक्षम नेतृत्व का परिचय दिया… 

Back to top button
close