Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CG : तेज रफ्तार का कहर — 18 सवारियों से भरी गाड़ी पलटी, 2 की मौके पर मौत, 5 गंभीर

कोंडागांव।इस वक्त की बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन के पलटने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूमका के समीप हुआ।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम बोरई तहसील बेलर, धमतरी जिले के निवासी करीब 18 लोग परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम मोहपाल दिगानार आए हुए थे। कार्यक्रम खत्म कर लौटते वक्त रास्ते में वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और तेज रफ्तार चार पहिया वाहन पलट गया।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। क्षेत्र के जनपद सदस्य ने तत्परता दिखाते हुए अपनी बोलेरो और पिकअप वाहन की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव भिजवाया।

फिलहाल, मृतकों की पहचान और घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
close