छत्तीसगढ़

सूरजपुर : प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पुर्नगठन के लिये…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय रायपुर की अधिसूचना एवं उपपंजीयक सहकारी संस्थाएॅ सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पुर्नगठन के लिये ’’प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटी पुर्नगठन योजना 2019’’ प्रकाशित की गई है।



जिसकी प्रति जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर सहित सूरजपुर जिले की सहकारी बैंक शाखाओं, समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा कार्यालय-उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु प्रकाशित किया गया है।
WP-GROUP

उपरोक्त पुर्नगठन संबंधी प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य,सोसायटियों एवं बैंक शाखा तथा अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा आपत्तियंॉं सूचना प्रकाषन तिथि से 15 दिवस 13 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के भीतर जिले के उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएॅं सूरजपुर के समक्ष लिखित में 03 प्रतियों में प्रस्तुत कर सकेंगे। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जायेगा।

यह भी देखें : 

सूरजपुर : 31 मार्च 2020 तक बन्द रहेंगे स्कूल…10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षाए यथावत्

Back to top button
close