छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING : शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी… जल्द शुरू हो सकती है शराब की होम डिलीवरी… जानें कैसे

रायपुर: कोरोना संक्रमण के रोक थम के लिए छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान प्रदेश में सभी जिलों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि बीते दिनों सरकार ने निर्देश जारी करते हुए दुर्ग और रायपुर जिले में अधिक छूट देने का ऐलान किया था। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है।

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश में जल्द शराब की होम डिलीवरी शुरू होगी। इस संबंध में विभाग की तैयारी चल रही है, संभवत: सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू हो सकती है।

बता दें कि प्रदेश में शराब नहीं मिलने के चलते जिन लोगों को शराब की लत लग चुकी है वे, सेनेटाइजर और नशीली सीरप का सेवन कर रहे हैं, जिसके चलते उनकी मौत हो जा रही है। बिलासपुर जिले में नशीली सीरप पीकर 9 और रायपुर में 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to top button