क्राइमदेश -विदेश
दोस्त की तलाकशुदा से शादी रुकवाने थाना पहुँची सहेलियां

गया। नौवीं क्लास की छात्रा पिंकी ने नाबलिग उम्र में शादी से इंकार कर दिया है। उसने अपने स्कूल की सहेलियों के जरिए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बाराचट्टी पुलिस ने तेतरिया स्थित पिंकी के घर पहुंचकर मामले की छानबीन की और लड़की के पिता को समझाया के बाद पिंकी के पिता ने शादी को रोकने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में उन्होंने लिखित शपथ-पत्र पंचायत के जनप्रतिनिधि और पुलिस के समक्ष भी दिया है। पिंकी की सहेलियों का कहना है कि हमें पता चला कि पिंकी शादी तलाकशुदा लड़के से की जा रही है, तो पिंकी की सहेलियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और शादी रुक गई।