छत्तीसगढ़
फूड प्वाइजनिंग, 115 बीमार

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। गेरवानी में महिला समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूड़ी सब्जी खाकर करीब 115 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए है। फुड प्वाइजनिंग का शिकार होने वालो में अधिकांश महिलाएं है। यह घटना मंगलवार की है। पीडि़तों का इलाज मेडिकल कॉलेज रायगढ़ और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गेरवानी के डीपापारा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ती हेल्थ कैम्प भी लगाये गये है। जहां लोगों का इलाज किया जा रहा हैं ।