देश -विदेशस्लाइडर

Lockdown 4.0 : अंतरराज्यीय बस सेवाएं होंगी शुरू… मेट्रो, हवाई सेवा और रेल यातायात पर जारी रहेगी पाबंदी…

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए 54 दिनों से जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का यह चौथा चरण (Lockdown-4) है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-4 को लेकर नए निशा-निर्दश जारी किए हैं.

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार राज्यों के बीच आपसी सहमति के बीच बसों की सेवाएं शुरू की जा सकती हैं. दिशा निर्देश के अनुसार कंटेनममेंट ज़ोन को छोड़कर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू की जा सकती है.

वहीं, पहले की तरह मेट्रो, हवाई सेवाएं और रेल यातायात पर पाबंदी जारी रहेगी. बता दें कि देश लॉकडाउन पहला फेज- 25 मार्च से 14 अप्रैल तक  21 दिनों के लिए लगाया गया था. इसके बाद दूसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई, जो 15 अप्रैल से 3 मई तक (19 दिन) रहा.

वही, इसके बाद 14 दिनों के लिए 4 मई को लॉकडाउन के तीसरे फेज की घोषणा की गई जो 17 मई यानी आज खत्म हो रहा था. बता दें कि देश में पिछले 54 दिनों से लॉकडाउन लागू है. हालांकि इसके बावजदू भी कोरोना संक्रमण के मामले दिन बन दिन बढ़ते जा रहे हैं.

भारत में Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 90927 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 90927 हो गई है.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मरीज़ मिले हैं और 120 लोगों की जान गई है. बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 34109 मरीज कोरोना  को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 37.51 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Back to top button
close