BJP विधायक के दामाद को सरेआम गोलियों से भूना… हालत नाजुक…

शिवहर। बिहार के शिवहर में अपराधियों ने बीजेपी विधायक (BJP MLA) के दामाद को सरेआम गोली मार दी। घटना जिले के चमनपुर की है, जहां रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
जख्मी शख्स रिश्ते में चिरैंया के भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता का दामाद दिवाकर कुमार बताए जा रहे हैं। अज्ञात अपराधियों ने उनको निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
बताया जाता है कि एक बाइक पर दो लोग सवार थे जो अचानक से दिवाकर के घर के सामने आकर खड़े हो गए। इस दौरान पहले से खाना खाकर टहल रहे दिवाकर कुमार पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
आनन-फानन में दिवाकर कुमार को सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार, दिवाकर कुमार को चार गोलियां लगी हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
डॉ अरुण कुमार ने बताया कि जिस समय मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उस समय उनकी हालत बेहद चिंताजनक थी, लेकिन मरीज फिलहाल खतरे से बाहर है और उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मोतिहारी के चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लाल बाबू गुप्ता अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अपने रिश्तेदार से भेंट की। घटना के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की बात कही है। हालांकि, इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है।
मामले की जांच को पहुंची पुलिस
हाल के दिनों में सीतामढ़ी और शिवहर जिले में आपराधिक वारदात की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो गई है। शिवहर के नगर थाना के चिमन पुर गांव में हुई इस वारदात के बाद आम लोगों में दहशत का आलम देखा जा रहा है।
शिवहर के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और कम समय में पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल होगी। बताया जाता है कि दिवाकर कुमार भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता के रिश्ते में दामाद लगते है। मामले को लेकर शिवहर के नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :