देश -विदेश

Video: अनोखा आयोजन: बेटी के जन्म पर निकाली बरात

राजस्थान के झुंझुनू में एक नायाब नजारा देखने को मिली। परंपरा रही है कि जब किसी के घर में बेटा होता है तो उसकी खुशियां मनाई जाती है। बकायदा बरात निकालकर उसका जश्न होता है, लेकिन इस बार बरात भी थी और जश्न भी, लेकिन बेटी होने पर। इस तरह का यह पहला मामला देखने में आया है, जब बेटी होने पर बरात निकाली गई है। इसमें सारा शहर भी शामिल हुआ और उसने इस तरह के कार्य के लिए माता-पिता को बधाई भी दी। जिला प्रशासन ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत इस कार्यक्रम में शामिल होकर इस पुनीत कार्य के लिए परिवार वालों को बधाई थी। कार्यक्रम में कलेक्टर के साथ जिला प्रशासन के कई अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर ने खुद बेटी के सवार होने वाले रथ को रवाना किया।

Back to top button
close