
रायपुर। अवैध शराब के मामले में मंदिरहसौद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया हैं। वहीं टीआई निलंबन मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिस ने सरकार को घेरते हुए कहा की टीआई को निलंबित कर सरकार ने सिर्फ खानापूर्ति की हैं।
सरकार ने कहा था अवैध शराब के मामले में पुलिस अधीक्षक भी पूरे तरह से जिम्मेदार होंगे। जब पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार हैं तो फिर टीआई को क्यों निलंबित किया गया हैं। दूसरे प्रदेशों से राजधानी तक शराब पहुंचने भी कई जिले की लापरवाही सामने आती हैं। सरकार अवैध शराब को लेकर कोई ठोस कार्रवाई करे खानापूर्ति बंद करें।
यह भी देखें :
BIG BREAKING:स्वाइन फ्लू से फिर एक मौत…विभाग की खुली पोल…खमतराई के लोग दहशत में…