वायरल

VIDEO: झाड़ी में छिपी शेरनी को देख भैंस का हुआ भेजा फ्राई… तड़ातड़ पीटा, सींगों से शेरनी को हवा में उछाला, निकाल दी सारी हेकड़ी…

जंगल में शेर-शेरनी का राज चलता है. वो जहां से निकलते हैं, बाकी जानवर जान बचाकर भागते हैं. पर मजेदार सीन वो होता है जब कोई शेर या शेरनी की भी पिटाई कर दे. ऐसा ही एक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में एक भैंस ने शेरनी को मजा चखा दिया.

वीडियो में दिखता है कि एक शेरनी झाड़ी में छिपी है. वो वहां से भैंसों के झुंड को देख रही है और लगभग उन पर हमला करने की फिराक में है. तभी उसे एक भैंस देख लेती है.

शेरनी को देखते ही भैंस का दिमाग खराब हो जाता है और सीधे उसके पास पहुंच जाती है. जी हां, कोई भैंस सीधे शेरनी के पास. आगे वो जो करती है वो आप-हम सोच भी नहीं सकते.

भैंस ने न केवल शेरनी पर पहले हमला बोला, बल्कि उसे सींगों से उठाकर हवा में उछाल भी दिया. इसके बाद शेरनी वहां से भाग गई.

वीडियो को Life and nature अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन दिया है,

Buffalo protects herd from lioness

Back to top button
close