क्राइमछत्तीसगढ़

VIDEO छत्तीसगढ़ : गांव में चल रहा था शंका-समाधान-सत्संग शिविर… मौका मिलते ही भगवान दिखाने के नाम पर बाबा ने की युवती से छेडख़ानी…गिरफ्तार…

कसडोल। कसडोल ब्लॉक के खैरा गांव में बाराबंकी उत्तरप्रदेश के बाबा रजनीश दुबे का शंका समाधान सत्संग शिविर चल रहा था। जहां एक युवती ने बाबा पर ईश्वर दर्शन करने के नाम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने बाबा को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।



आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन जगह जांजगीर जिला के धनपुरी, देवरी एवं बलौदा बाजार जिले के झाबड़ी गांव में बाबा का आश्रम है। आरोपी बाबा को गिरफ्तार करने के लिए दल बल के साथ एस डीओपी राजेश जोशी, कसडोल एसडीएम टी सी अग्रवाल झबड़ी पहुंचे थे।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : तीन IAS अधिकारियों के तबादले…सौरभ कुमार होंगे रायपुर नगर निगम के नए आयुक्त….शिव अनंत तायल बेमेतरा के कलेक्टर बने…देखें पूरी लिस्ट…

Back to top button
close