छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट…लोगों को जागरूक करने…सचिवों और कलेक्टरों को स्वास्थ्य विभाग ने लिखा पत्र…

रायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने सभी विभागों के सचिवों और जिला कलेक्टरों को कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करने कहा है। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने सभी विभागीय सचिवों और कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस संबंध में एजवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए सभी विभागों और जिलों को आवश्यक कदम उठाने को कहा है।



श्रीमती सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को वायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों की जानकारी देने को कहा है। उन्हें सही ढंग से हाथ धोने और खांसते-छींकते समय जरूरी सावधानियों जैसे रूमाल, टिशु पेपर, महीन कागज या कपड़ा रखने के बारे में बताने कहा गया है।WP-GROUP

बीमार होने पर स्कूल नहीं जाने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने से संक्रमण रोकने या कम करने के साथ ही फ्लू जैसी दूसरी संक्रामक बीमारियों के रोकथाम में भी मदद मिलेगी। बच्चों व युवाओं को इन तरीकों के बारे में पता रहने से वे अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय को भी जागरूक कर सकते हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों और कलेक्टरों से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार बड़ी संख्या में जनसाधारण की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों या जन-समारोहों को यथासंभव स्थगित रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को कम से कम करने इन आयोजनों की नई तिथि नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद तय करने को कहा है।

यह भी देखें : 

प्राथमिक स्कूलों में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा वाचन अभियान…प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा…अभियान की राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग होगा एप्प और वेब पोर्टल से…

Back to top button
close