
रायपुर। राजधानी के बीटमिन ट्रेडिंग कारोबारी से कम भाव में बिटमिन कोल दिलाने का सौदा कर दिल्ली के ट्रेडर्स संचालक ने 2 करोड 25 लाख का फर्जी चेक देकर धोखाधड़ी किया। आरोपी चेक से रकम लौटाने जिस बैंक व खाते का चेक दिया वह खाता बंद है।
थाना आजाद चौक में आरोपी के विरुद्व धारा 420 के तहत सिंघल बिजनेश प्रा.लि. के संचालक प्रार्थी राहुल अग्रवाल (41)निवासी चौबे कालोनी ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराया है।
बताया गया कि घटना सालभर पूर्व 08 जुलाई से 18 अक्टूबर 2017 के बीच बढ़ईपारा में आरोपी पुरूषोत्तम लाल सोनी निवासी करोल बाग नई दिल्ली ने बीटमिन ट्रेडिंग का सौदा किया था। आरोपी जो सोनी ट्रेडर्स का संचालक ने कम किमत में बीटमिन कोल दिलाने का बात कहकर 2 करोड 37 लाख 53250 रूपए का सौदा किया।
धोखाधड़ी के शिकार कारोबारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ने 1 करोड़ 30 लाख 61928 रूपए अपने खाता में जमा कराकर बीटमिन कोल की सप्लाई नहीं किया। प्रार्थी द्वारा अपना रकम वापस मांगने पर आरोपी द्वारा जान बूझकर बंद खाता का चेक 2 करोड़ 25 लाख 40000 रूपए का देकर धोखाधड़ी किया।
राहुल अग्रवाल ने 1500 टन बिटुमिन कोल की जरूरत है। तब सोनी ट्रेडर्स के पार्टनर पुरूषोत्तम लाल सोनी ने बोला कि आपको 15835,50 रूपये प्रति मेंट्रीक टन के रेट में बिटुमिन कम दर पर दिलाने का झांसा देकर रकम ले लिया।
35 दिन में सप्लाई देने का वादाकर आनाकानी करने लगा और सप्लाई नहीं होने पर रकम लौटाने आरोपी ने फर्जी चेक थमा दिया।
यह भी देखे : VIDEO: अब WRS कॉलोनी में नहीं होगा रावण दहन, DRM का फैसला