छत्तीसगढ़

बजट नये छत्तीसगढ़ का निर्माण करेगा-अमित

रायपुर। एनएसयूआई जिला महासचिव अमित तिवारी ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए युवाओं एवं छात्रों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। अमित तिवारी ने बजट को गरीब के कल्याण, किसानों के सम्मान को और मध्यम वर्ग के स्वाभिमान को समर्पित करार दिया है।



उन्होंने बजट को छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बेहतरीन बजट बताते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के विकास की यात्रा का माध्यम तय करेगा। नए छत्तीसगढ़ का निर्माण करेगा। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं, नौजवानों और समाज के प्रत्येक तबके को इस बजट में सम्मान एवं उचित स्थान दिया गया है। सीएम ने जो कहा उसे पूरा कर दिया। यह बजट नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट है।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव: मार्च में होगी नामों की घोषणा…फरवरी के अंत तक अंतिम सूची…छत्तीसगढ़ में नए चेहरों पर दांव…युवाओं को मौका…हारे हुए को टिकट नहीं…

Back to top button
close