छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिला ने किया कृषि और जलसंसाधन में उल्लेखनीय कार्य…देशभर के आंकाक्षी जिलों में प्राप्त किया तीसरा स्थान…

रायपुर। छत्तीसगढ़ का आकांक्षी जिला बीजापुर कृषि और जल संसाधन सेक्टर में उल्लेखनीय कार्य के लिए देशभर के आकांक्षी जिलों में शीर्ष में रहते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। नीति आयोग द्वारा जनवरी माह की जारी डेल्टा रेंकिंग में बीजापुर तीसरे स्थान पर है।



भारत सरकार के नीति आयोग ने जनवरी माह में देश भर के आकांक्षी जिलों में कृषि और जलसंसाधन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए किए गए कार्यों में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कार्यों को बेहतर कार्य माना है।


WP-GROUP

बीजापुर जिला को आयोग द्वारा जारी डेल्टा रेंकिंग में तीसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर मिजोरम का मामित, दूसरे स्थान, चैथे और पांचवे स्थान पर क्रमष: झारखंड का हजारीबाग, रामगढ़ और लातेहर जिला है।

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा… 355 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर होगी गन्ने की खरीदी…वित्तीय वर्ष 2020-21 के आय-व्ययक पर सदन में इन बिन्दुओं पर की चर्चा…

Back to top button
close