Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

तीन यूनिवर्सिटी के बदले गए कुलसचिव…डॉ.सीएल देवांगन हेमचंद यादव विवि दुर्ग और सुधीर शर्मा को अटल बिहार बाजपेयी विवि बिलासपुर के कुलसचिव बनाए गए…देखें आदेश…

रायपुर। राज्य शासन के एक और स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इस बार उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बड़ा फेरबदल किया है। आदेश में तीन कुलसचिव सहित एक प्राचार्य तथा एक प्राध्यापक का स्थानांतरण कर दिया है।





WP-GROUP

उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी आदेशानुसार डॉ. सीएल देवांगन प्राचार्य शासकीय जे योगानंदम, छत्तीसगढ़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर को कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, डॉ. राजेश पांडेय कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग को प्रचार्य शासकीय नवीन महाविद्यालय जामुल भिलाई जिला दुर्ग, सुधीर शर्मा प्राध्यापक वाणिज्य शासकीय जामुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर से कुलसचिव अटल बिहार बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, डॉ. इंदु अनंत कुलसचिव अटल बिहार बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर को कुलसचिव पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर तथा डॉ. राजकुमार सचदेव कुलसचिव पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर को प्रतिनियुक्ति से उच्च शिक्षा विभाग में वापस बुला लिया गया है।

यह भी देखें : 

जोगी के गढ़ मरवाही में आज गरजेंगे CM भूपेश बघेल…अमित ने ट्वीट कर जिला बनाने का किया अनुरोध…

Back to top button