छत्तीसगढ़स्लाइडर

घर में सो रहे पिता और दो बच्चों को जहरीले सांप ने काटा, बच्चों की मौत, पिता गंभीर

बेमेतरा। जिले के साजा ब्लाक अंतर्गत ग्राम मोहतरा में सोमवार की रात गांव के ही एक घर में सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को जहरीले सांप ने काटा। सर्पदंश के इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय सामुदायिक केन्द्र तथा संजीवनी 108 एम्बुलेंस को दी। बताया जाता है संजीवनी 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचा। कई घंटे बीत जाने के बाद दोनों मासूम बच्चों के शरीर में जहरीले सांप के जहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया।

कुछ घंटों बाद आखिरकार संजीवनी 108 एम्बुलेंस मोहतरा गांव पहुंचा। जिसके बाद तीनों को एम्बुलेंस में भरकर जिला चिकित्सालय रवाना किया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय दोनों बच्चों की मौत हो गई। इधर बच्चों के पिता को गंभीर अवस्था में रायपुर के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

यह भी देखे : महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का कहर, 11 लोगों की मौत, हाई टाइड अलर्ट जारी

Back to top button
close