अन्यस्लाइडर

शुक्रवार को इन सात राशि वालों के जीवन में आएगी खुशियों की बहार…

मेष- कारोबार का ध्यान रखें, सेहत में समस्या आ सकती है, सफेद मिठाई का दान करें।

वृषभ- दौड़-भाग बढ़ेगी, धन लाभ का योग है, उपहार, सम्मान का लाभ मिलेगा।

मिथुन- रिश्तों की समस्या दूर होगी, आर्थिक लाभ होगा, वाहन सुख की प्राप्ति होगी।



कर्क- करियर की समस्याएं हल होंगी, धन लाभ के योग हैं, मित्र का सहयोग मिलेगा।

सिंह- प्रियजन की सेहत से चिंता होगी, धन हानि से बचाव करें, मां लक्ष्मी की उपासना करें।

कन्‍या- संतान से सुख मिलेगा, नौकरी में पदोन्नति होगी, प्रेम संबंध मधुर होंगे।
WP-GROUP

तुला- नौकरी में परिवर्तन होगा, विवाह तय हो सकता है, आर्थिक लाभ के योग हैं।

वृश्चिक- करियर की समस्या हल होगी, धन की स्थिति सुधरेगी, यात्रा पर जाने के योग हैं।

धनु- रिश्तों में समस्या आ सकती है, करियर में उतार-चढ़ाव होगा, वाणी पर नियंत्रण रखें।



मकर- विवाह तय होगा, करीयर में लापरवाही ना करें, व्यर्थ की दौड़-भाग हो सकती है।

कुंभ- रुके हुए काम पूरे होंगे, सेहत अच्छी रहेगी, काफी व्यस्तता रहेगी।

मीन- धन लाभ के योग हैं, करियर की स्थिति में सुधार होगा, छोटी यात्रा के योग हैं।

यह भी देखें : 

बीच टूर्नामेंट में कप्तान से कोच बन गया ये खिलाड़ी…

Back to top button
close