CM भूपेश बघेल का डॉ. रमन सिंह पर तंज…15 साल बाद तीजा-पोरा की याद तो आई…उपचुनाव पर कहा-देवती कर्मा प्रचंड बहुमत से जितेगी…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चिनाब नदी पुल बन रहा है। यह दुनिया की सबसे ऊंचा रेल पुल है। उसका जो मटेरियल है वो हमारे छत्तीसगढ़ के भिलाई से जा रहा है। ये पुल कटरा और श्रीनगर को जोड़ेगा।
दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा से स्व. भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को उम्मीदवार बनाए जाने की बात पर सीएम ने कहा कि भाजपा के अपने कैंडिडेट है उसके बारे में मुझे क्या कहना है लेकिन बात ये है कि सरकार के किए गए कार्यो के आधार पर जनता के बीच हम जाएंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि देवती कर्मा प्रचंड वोट से जितेंगी।
दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा सरपंच की हत्या के विषय में कहा कि मुझे जानकारी मिली है वहां शायद मीटिंग रखी गई थी और उसमें वो नहीं गए थे। इसलिए उनकी हत्या की गई है लेकिन इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
देश में गिरती जीडीपी और बैंकों के संविलियन पर कहा-वित्तमंत्री को ये पता नहीं है कि 1 लाख 86 हजार करोड़ आरबीआई से सरकार निकाल कर ले रही है उसका क्या करना है । स्थिति ये है कि जो बंग्लादेश की करंसी है उससे भी नीचे आ गया है।
आज पूरे देश में मंदी का दौर है। अर्थव्यवस्था चौपट है और यहां के भाजपा नेताओं से मैं कहना चाहूंगा कि आप पहले देश की चिंता करें।
रमन सिंह और विक्रम उसेंडी भाजपा अध्यक्ष अब बयान दे कि इतनी गिरावट क्यों आई और बैंकों का जो संविलियन किया जा रहा है जिससे हजारों अधिकारी-कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। लगातार छटनी चल रही है। देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है।
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह द्वारा तीजा पर्व पर अख़बारों के माध्यम से चि_ी लिख जनता को बधाई देने के विषय में कहा 15 साल सीएम रहे लेकिन छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों के बारे में एक बार भी कोई पत्र नहीं लिखा है।
अब जब नई सरकार आई है जो छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा संस्कृति परंपरा तीज त्यौहार में सिर्फ छुट्टी ही नहीं दे रही बल्कि सक्रिय भागीदारी निभा रही है। इससे प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा है।
इसे 15 साल में उसने नकारने की कोशिश की लेकिन देर आए दुरुस्थ आए रमन सिंह को तीजा की याद आई उसके लिए उनका धन्यवाद। अब उनको समझ नहीं आ रहा क्या करें इसलिए विज्ञापन देकर पत्र लिखा है।
यह भी देखें :