छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: छत्तीसगढ़: बजट को लेकर नाराजगी…सहायक शिक्षक काली पट्टी लगाकर जाएंगे स्कूल…इस तारीख को करेंगे धरना-प्रदर्शन और विधानसभा का घेराव…

रायपुर। बजट को लेकर प्रदेश में विरोध का दौर शुरू हो गया है। अब सहायक शिक्षक बजट को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि बजट निराशा जनक है। सहायक शिक्षक विरोध में धरना प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव करने वाले हैं।



सहायक शिक्षकों ने बजट को निराशा बताया है। उनका कहना है कि बजट निराशा जनक होने के कारण अपनी मांग वेतन विसंगति शह क्रमोन्नति और अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 6 मार्च से 12 मार्च तह काली पट्टी लगाकर स्कूल जाएंगे और 13 को रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विधानसभा घेराव किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मनीष ने यह जानकारी दी है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

सावधान: राजधानी में साधु के रूप में घुम रहे हैं ठग…ऐसे फंसा रहे हैं महिलओं को…पूजा पाठ के बहाने जेवर लेकर…

Back to top button