क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

SIT जांच में बड़ा खुलासा…परिवार से बदला लेने के लिए मासूम की हत्या…अब तक 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

रायपुर। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या की एसआईटी जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। इस केस में गिरफ्तार किए आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम ने बच्ची के परिवार से बदला लेने के लिए मासूम की हत्या की थी।

पुलिस के मुताबिक बच्ची 30 मई को पड़ोस के ही घर में खेल रही थी। वह अपने भाई-बहन के साथ 8.30 बजे घर से निकली थी। इस दौरान वह गलत दिशा में चली गई और आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया।



एसआईटी जांच के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। इस हत्याकांड में एक और आरोपी मेहंदी और जाहिद की पत्नी ने हत्या करने में जाहिद और असलम की मदद की थी। इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि बच्ची की लाश असलम के घर भूसे में रखी गई थी। लेकिन पुलिस को शक है कि लाश को नमी वाली जगह पर या फिर फ्रिज में रखा गया था। बच्ची की हत्या असलम के घर गला दबाकर की गई थी। बच्ची को जिस दुपट्टा से लपेटा गया था वो जाहिद की पत्नी का था।


WP-GROUP

इससे पहले पुलिस शनिवार को मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार की। पुलिस मेहंदी और जाहिद की पत्नी को पकडऩे में सफल रही। इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव की करारी शिकस्त से पस्त…छलावा के अलावा कांग्रेस सरकार की उपलब्धि कुछ भी नही-श्रीचंद सुंदरानी

Back to top button
close