राजनांदगांव : 375 बकायादारों के काटे गये बिजली कनेक्शन… वसूल की गई 14 लाख की बकाया राशि…

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड डोंगरगांव संभाग ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम छेड़ा है।
इसी के दृष्टिगत संभाग स्तर पर गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा डोंगरगढ़ एवं छुरिया उपसंभाग के सभी वितरण केन्द्रों में बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शनों के विच्छेदन की कार्यवाही करते हुए ऐसे 375 विद्युत कनेक्षन विच्छेदित किये गये। साथ ही 1605 बकायादार उपभोक्ताओं से 14 लाख 90 हजार रूपए की बकाया राजस्व राशि वसूल की गई।
डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता एल.के. राठौर ने बताया कि सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए 375 उपभोक्ताओं के कनेक्षन जिन पर 09 लाख 15 रूपए की राषि बकाया था।
ऐसे 375 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं तथा 1605 बकायादार उपभोक्ताओं से 14 लाख 90 हजार रूपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। इस अभियान के दौरान डोंगरगढ़ एवं छुरिया उपसंभाग के 376 उपभोक्ताओं के बंद/खराब विद्युत मीटरों को भी बदला गया है।
ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगें। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि शासकीय विभागों के लंबित बकाया राशि भुगतान के लिए विभाग प्रमुखों को नोटिस दिया गया है। समय पर लंबित देयकों के भुगतान नहीं होने की स्थिति में षासकीय विभागों के कनेक्शनों को काटने की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी देखें :
BIG BREAKING निर्भया के गुनहगारों को नया डेथ वॉरंट जारी…अब इस तारीख को होगी फांसी…