छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में विशेष समुदाय के लोगों ने धार्मिक झंडा गिराया… 10 आरोपियों को पहचान कर भेजा गया जेल…

रायपुर में उपद्रवियों की भीड़ के द्वारा झंडे को ध्वस्त करने का वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में भीड़ के द्वारा नारा ए तकबीर ऐसा कुछ नारा भी लगाया जा रहा है। यह वीडियो देर रात का है।

उपद्रवियों की भीड़ ने कानून तथा प्रशासन के नियम अथवा कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए सरेआम समुदाय विशेष के लगे हुए झंडे को तोड़कर उसे ध्वस्त किया। वीडियो में अराजक तत्व रायपुर में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त मामला राजधानी रायपुर के संतोषी नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के सामने का है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार से यह भीड़ तोड़फोड़ करने को उतारू है। वीडियो में यह भीड़ मजहबी नारा लगाते हुए एक धर्म विशेष के लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस मौके पर मौजूद थी और इस उपद्रवी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी हुई थी।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में मुस्लिम उग्रवादियों की भीड़ ने झंडे को ध्वस्त कर दिया। इससे रायपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में माहौल बिगड़ने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है।

आरोपियों के नाम

1. रहमत खान उम्र 19 वर्ष साकिन अयोध्या नगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा

2. सरफराज खान उम्र 19 वर्ष साकिन गौसिया चौक संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर

3. सैफ अली उर्फ बाबू उम्र 26 वर्ष साकिन बोरियाखुर्द संतोषी नगर थाना टिकरापारा

4. रिजवान खान उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

5. इमरान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

6. साहिल खान उम्र 23 वर्ष साकिन पीएचई ऑफिस के पास संजय नगर थाना टिकरा पारा

7. गुलाम एहफाज बक्स उम्र 19 वर्ष साकिन संजय नगर मदनी चौक थाना टिकरापारा

8. मोहम्मद अमान रजा उम्र 20 वर्ष साकिन संजय नगर गरीब नवाज चौक थाना टिकरापारा

9. मोहम्मद शाहरुख उम्र 21 वर्ष साकिन मठपुरैना थाना टिकरापारा

10. अरशद खान उम्र 22 वर्ष साकिन संजय नगर थाना टिकरापारा

Back to top button
close