कौन सा जीव भूखे होने पर कंकड़-पत्थर भी खा सकता है? जानिए सही जवाब

अगर आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी पास करना होता है. अक्सर, इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिसका जवाब देने में अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है. ये ऐसे ट्रिकी सवाल होते हैं, जिनका जवाब कई बार आपको पता होता है लेकिन आउट ऑफ सिलेबस होते हैं. आइए जानतें हैं कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवालों के जवाब.
सवाल: कौन सी मछली एक आंख खोलकर सोती है?
जवाब: डॉल्फिन
सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल हैं.
सवाल: कौन सा जीव भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब: शुतुरमुर्ग
सवाल: कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब: नेडी मुर्गी
सवाल: आधा सेब कैसा दिखता है?
जवाब: आधा सेब, आधे सेब की तरह की दिखता है
सवाल: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब: बर्फ