छत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध शराब के साथ 02 गिरफ्तार…14 लीटर महुआ शराब जब्त…

रायपुर: अवैध शराब ले जाते 02 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 लीटर देशी महुआ शराब जब्त की गई है। मिली जानकारी के अनुसार खरोरा पुलिस ने ग्राम बुडेनी में गुरुवार की रात अवैध शराब ले जाने की सुचना पर घेराबंदी कर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 02 जरिकेन में 10 लीटर महुआ देशी शराब जब्त की है।

पकड़े गए आरोपी का नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक पारधी 20 वर्ष पिता चिताराम पारधी निवासी ग्राम बुडेनी खरोरा बताया है। इसी तरह शुक्रवार को सुबह 10 बजे के करीब एक व्यक्ति को चेकिंग के दौरान एक जेरिकेन में 4 लीटर देशी शराब लेकर जाते समय घेराबंदी कर पकड़ा है।

पकड़े गए आरोपी का नाम अरविन्द पुष्पकार 36 वर्ष पिता राजेन्द्र पुष्पकार निवासी बीरगांव जागृतिनगर उरला बताया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब रखने के जुर्म में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Back to top button
close