छत्तीसगढ़: विधानसभा के लिए BJP ने की खास तैयारी…इस प्रकार विभागवार घेरेंगे सरकार को…खाखा तैयार…

रायपुर। विधानसभा में सरकार को घेरने बीजेपी ने खास तैयारी की है। भाजपा के विधायक विभागवार सरकार से सवाल पूछेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कौन विधायक क्या सवाल करेंगे इसकी खाखा तैयार कर ली गई है।
पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ऊर्जा, खनिज,सूचना प्रोद्योगिकी पर सवाल पूछेंगे। वहीं बृजमोहन अग्रवाल कृषि और जलसंसाधन से जुड़े सवाल से सरकार को घेरेंगे। अजय चंद्राकर पंचायत और स्वास्थ्य के मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछेंगे।
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कवंर गृह विभाग से जुड़े सवाल उठाएंगे। इसी प्रकार पुन्नुलाल मोहले खाद्य विभाग से जुड़े सवालों से सरकार को घेरेंगे। वहीं पूरक सवालों के लिए धरमलाल कौशिक, शिवरतन शर्मा सहित अन्य के नाम तय किए गए हैं। बीजेपी ने पहली बार तय की है कि वे विभागवार सरकार घेरेंगे।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: लोकवाणी का प्रसारण 8 को…इस बार होगी महिलाओं को बराबरी के अवसर पर बात…