
बिलासपुर। जिले के तखतपुर में बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर झोले को बाइक में टांग कर अपने परिचित से बात कर रहे व्यक्ति के पीछे से एक युवक आया, और दुपहिया वाहन से टंगे झोले को निकालकर फरार हो गया। 3 दिन के भीतर तखतपुर में यह दूसरी घटना है।
जानकारी के अनुसार तेजराम सिंगरौल जो कि ग्राम मोछ का निवासी है, वह अपने कार्य से काठाकोनी स्टेट बैंक की शाखा से 40000 निकालकर तखतपुर खरीदी करने आ रहा था।
तभी सरदार पेट्रोल पंप के पास गजेंद्र नगर में निरंजन ऑटो रिपेयरिंग के पास अपनी दुपहिया वाहन खड़ा करके अपने एक परिचय से मिलने के लिए पास की दुकान में जैसे ही गया, वहां पर खड़े दुपहिया वाहन में जो झोला टंगा हुआ था।
जिसमें बैंक से 40000 निकालकर रखे हुए थे, उस झोले को एक दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट पहना हुआ था, वह थैले को निकाल कर बिलासपुर की ओर भाग निकला। घटना की रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी देखें :