
बालिका, बरामद बालक हुआ फरार रमेश अग्रवाल, रायगढ़। कहते है प्यार की कोई उम्र नही होती, यह कहावत ग्राम प्रतापगंज सारंगढ़ में चरितार्थ हुई जहां दो नाबालिग प्रेमी घर से भाग गए और घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब पुलिस ने बालिका को तो उसके प्रेमी के यहां से बरामद कर लिया, लेकिन प्रेमी फरार हो गया 16 वर्षीय अवयस्क बालिका की माँ ने 17 साल के बालक के साथ अकेला दोपहर कहीं बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट थाना सारंगढ़ में दर्ज करायी।
रिपोर्ट पर संदेही बालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आज बालिका एवं संदेही के पतासाजी हेतु पुलिस स्टाफ ने संदेही के घर जाकर दबिश डाली तो वहां से बालिका बरामद हुई, लेकिन अवयस्क बालक फरार हो गया जिसकी पतासाजी की जा रही है ।