Breaking Newsखेलकूदयूथस्लाइडर

अर्जुन तेन्दुलकर बिके पांच लाख में…कई टीमों ने उनके लिए लगाई बोली…वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी मुंबई टी-20 लीग 14 मई से…

मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टी-20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिए आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने शनिवार को पांच लाख रुपये में खरीदा। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं। सुजीत नायक को भी पांच लाख रुपये के मूल्य में खरीदा गया।

नीलामी में अर्जुन को ऑलराउंडर वर्ग में एक लाख रुपये के आधार मूल्य में शामिल किया गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम के लिए अनधिकृत टेस्ट में खेल चुके हैं।



कई टीमों ने उनके लिए बोली लगाई पर नार्थ मुंबई पैंथर्स ने पांच लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई जिसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नई टीमों – आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब और ईगल थाणे स्ट्राइकर्स – को बराबरी करने के मौके (ओटीएम) का विकल्प दिया।
WP-GROUP

दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे एक बैग में दो कार्ड रखे गए और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने एक कार्ड चुना जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया। लीग 14 मई से वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी।

यह भी देखें : 

टूट गया सचिव तेंदुलकर का यह रिकार्ड…इन लड़कियों से बनवाई दाढ़ी…

Back to top button
close