
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इस बार सीएम ने आयकर के लगातार कार्रवाई पर पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रदेश में संघीय ढांचे के प्रावधानों को चोट पहुंचाने वाली कार्रवाई हुई है। विनम्रता पूर्वक आपके संज्ञान में लाते हुए आपसे हस्तक्षेप की अपेक्षा है।
हमारे पूर्वजों ने संविधान में संघीय ढांचे का प्रावधान बहुत सोच समझकर किया था। आपने मुख्यमंत्री रहते हुए इसका बार-बार जिक्र भी किया है। कुछ केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा छत्तीसगढ़ में संघीय ढांचे के प्रावधानों को चोट पहुंचाने वाली कार्रवाईइयां हुई है।
यह भी देखें :
(बड़ी खबर) : मंगलवार सुबह ही फांसी पर लटकाए जाएंगे निर्भया के गुनहगार…!