क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

मामूली विवाद पर राईस मिल में आधा दर्जन लोगों ने घुसकर की कर्मचारियों से मारपीट… FIR दर्ज…

रायपुर: मामूली विवाद पर राईस मिल में काम करने वाले कर्मचारी ने अपने 06 से 07 साथियों के साथ मिल में घुसकर साथी कर्मचारी व अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडो से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की शिकातय खरोरा थाने में दर्ज करायी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बालाजी राईस मिल बुडेरा खरोरा में पदस्थ कर्मचारी रोशन सिंह ठाकुर 22 वर्ष पिता सुरेश ठाकुर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 27 अप्रैल को शाम 6.30 बजे पुलेश वर्मा नामक व्यक्ति ने राईस मिल में काम करने के दौरान सहकर्मी से मामुली विवाद पर अपने 06 से 07 साथियों को फोन कर बुलाया

जिसके बाद कुछ ही देर बाद आधा दर्जन लोग लाठी डण्डों से लैस होकर बालाजी राईस मिल के अंदर घूस आए तथा काम कर रहे कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौच करते हुये लाठी-डण्डों से मारपीट कर चोट पहुंचाया। घटना की शिकातय पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में अपराध कामय कर मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close